Sunita gupta

Add To collaction

रोटी की कीमत

सादर नमन मंच को 
रोटी की कीमत
//////////////////
दुनिया का सबसे बड़ा काम रोटी की कीमत , क्योंकि बो ही आधार है ।
मानव जीवन के लिए,रोटी पाने के 
लिए मनुष्य को न जाने क्या क्या ,
काम करना पड़ता है ।घर का कोई 
प्राणी विदेश मे पड़ा कोई कही पड़ा ।
पापी पेट की खातिर ,इंसान इंसान ने 
खून खून बहाया अपनो गैरों का भी ।
यारों तभी मै कहती हूं कि अन्न का ,
एक भी गाना न गंवाना ,इसकी कीमत 
पहचानों,हर प्राणी की जरूरत है रोटी ।
सुनीता गुप्ता कानपुर 

   14
7 Comments

Pratikhya Priyadarshini

25-Sep-2022 12:46 AM

Bahut khoob 🙏🌺

Reply

Bahut khoob 💐👍

Reply

बहुत ही सुंदर सृजन

Reply